फतेहपुर: 20 सालों में भी नहीं हो पाया सड़क का निर्माण, विकास को तरसते ग्रामीण

  • 4 years ago
सरकार गांव गांवों को सड़कों से जोड़ने के वादे करती है लेकिन यह वादे खोखले साबित हो रहे हैं। मामला है। जनपद फतेहपुर के मोह्म्मद गोती से टांडा मार्ग के हाल बेहाल है। क्योकिं सड़क बिल्कुल जर्जर हालत में है। लोग काफी परेशान हैं क्योकिं इस अधूरी सड़क से आवागमन में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं 20 साल से खस्ताहाल पड़ी इस रोड़ से हादसों की आशंका बनी ही रहती है।