Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट में पांच तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक दो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के परखच्चे उड़ने के साथ हीं फैक्ट्री में कार्य कर रहे इंतजार, सुनील उर्फ शैंकी, महिला निर्मला, सरस्वती और नरेशों के शरीर के भी चीथड़े उड़ गए थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक सुनील उर्फ शैंकी के पिता राजेंद्र ने फैक्ट्री संचालक इरफान और फरमान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसा का जिम्मेदार बताते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रविवार को दोनों भाईयों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Category

🗞
News

Recommended