वुहान से 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा

  • 4 years ago
बीजिंग/नई दिल्ली. कोरोनावायरस के डर के बीच चीन के वुहान में फंसे 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान शनिवार सुबह दिल्ली पहुंच गया। इनमें 211 छात्र, 110 कामकाजी व्यक्ति और तीन नाबालिग शामिल हैं। 324 में से 103 को 14 दिनों के लिए छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और बाकी लोगों को सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर ले जाया गया। वहीं, वुहान में बाकी नागरिकों को वापस लाने के लिए आज एयर इंडिया का एक और विमान रवाना होगा। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के अलावा चीन से आने वाले किसी भी यात्री को देश में प्रवेश देने से इनकार किया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हवाले से दी।

Recommended