Virat Kohli और Anushka Sharma's की total net worth का हुआ खुलासा | Boldsky

  • 4 years ago
Virat Kohli and Anushka Sharma's total net worth revealed by GQ India. Virat Kohli and Anushka Sharma are the perfect power couple. Known by their couple name Virushka, the duo brings together two of the biggest entertainment worlds. Bollywood and Cricket. But now that they’re Mr and Mrs, the two while dominating their respective fields, are also giving us all relationship goals.Virat, in fact took the number one spot on 2019’s Forbes Celebrities 100 list, while Anushka was ranked 21st.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कमाई का खुलासा हो गया है...दोनों अपनी-अपनी फील्ड में बड़े नाम हैं और इन दोनों पर उनके प्रशंसकों की निगाहें हमेशा टिकी रहती हैं.यहां तक कि विराट कोहली फोर्ब्स की 2019 की सबसे अमीर सेलीब्रिटियों की लिस्ट में टॉप पर काबिज थे...वहीं अनुष्का शर्मा इस लिस्ट में 21वें नंबर पर थीं...अब फेमस मैग्जीन GQ इंडिया ने कोहली और अनुष्का की कमाई का खुलासा किया है...रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने साल 2019 में कुल 252.72 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद उनकी कुल कमाई करीब 900 करोड़ रुपये हो गई है...वहीं अनुष्का ने पिछले साल 28.67 करोड़ रुपये की कमाई की...अब उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये हो गई है..

#ViratKohli #AnushkaSharma #VirushkaIncome