दिल्ली चुनाव को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, दिल्ली में नहीं बन सकती भाजपा सरकार

  • 4 years ago
8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले चुनाव में जहां आप पार्टी खुद को दोबारा सत्ता पर काबिज करवाने की कवायद में जुटी हुई है, वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव में जीत हासिल कर अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहती है। दोनों ही दल दिल्ली चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की सरकार बन ही नहीं सकती है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बनने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली ही नहीं बल्कि जिन भी राज्यों में आगे चुनाव होना है अब कहीं भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार भाजपा की सरकार काबिज होने के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान में सत्ता पाने की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। प्रदेश में फिलहाल 4 साल तो कांग्रेस की सरकार ही चलेगी और कमलनाथ सरकार में हो रहे कामों के आधार पर आने वाले भविष्य का फैसला प्रदेश की जनता करेगी।  मंत्री बाला बच्चन ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस सरकार जनहित के कार्यों के जरिए जनता के बीच अपनी गहरी पैठ बना रही है।