Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
basketball-legend-kobe-bryant-died-in-an-helicopter-crash-several-others-too-killed

वॉशिंगटन। अमेरिका के स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। रविवार को कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर क्रैश में कोब ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। कोब ब्रायंट के निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोब के निधन पर दुख जताया है। 41 वर्षीय कोब का हेलीकॉप्टर के क्रैश की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। यह हेलीकॉप्टर लॉस एंजलीस से होकर जा रहा था, इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में मारे गए अन्य लोगों के बारे में अभी जानकारी दी गई है

Category

🗞
News

Recommended