Virat Kohli expressed shock and paid tribute to NBA legend Kobe Bryant | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
Indian captain Virat Kohli expressed their shock and paid tribute to NBA legend Kobe Bryant, who died in a helicopter crash in suburban Los Angeles. The retired LA Lakers star, 41, his 13-year-old daughter Gianna and seven others died early on Sunday in the crash on a hillside in Calabasas, northwest of downtown Los Angeles.

एनबीए के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट एक भयानक हादसे में मौत हो गई है। कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से कोबी समते 9 लोगों ने जान गंवाई, जिनमें उनकी 13 साल की बेटी जियाना भी थी। इस हादसे के बाद खेल जगत में शोक की लहर है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी दिग्गज खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं कप्तान विराट कोहली को जैसे ही ये खबर मिली तो वे बिल्कुल हर्टब्रोकन हो गए।

#ViratKohli #KobeBryant #KobeBryantDeath