समंदर के बीच में बोट में लगी आग, 7 मछुआरे थे सवार

  • 4 years ago
boat accident mid sea fishermen rescued

पोरबंदर. गुजरात के पोरबंदर तट से 25 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक नौका आग से धधक उठी। रात में अकारण लगी यह आग इतनी विकराल थी कि पूरी नौका जल गई। उस नौका में करीब 7 मछुआरे सवार थे। मछुआरों की एसोसिएशन के मुताबिक, हादसे में एक मछुआरा लापता हो गया, जबकि छह अन्य लोगों को बचा लिया गया। बुधवार तड़के वह नौका समुद्र में ही डूब गई। अन्य नौका में सवार अन्य मछुआरों ने घटना का वीडियो बनाया। संवाददाता के अनुसार, जिस वक्त नौका में आग लगी, वह ऐसे प्रतीत हो रही थी जैसे कोई तेल टैंकर ने आग पकड़ी हो। जबकि, वह नौका असल में मछुआरों की थी।

Recommended