बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आम के बाग में एक महिला का चारपाई समेत जला हुआ शव मिला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और वारदात स्थाल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक विभाग को मौके से तीन खाली खोखा भी बरामद हुए है, जिससे लगा रहा है कि महिला को जलाने से पहले गोली भी मारी गई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।