रास्ते पर हादसे कितने सारे, फिर लोग क्यों न समझते इशारे ??

  • 4 years ago
सभी चाहते है कि स्वच्छता के साथ इंदौर ट्रैफिक में भी नम्बर वन आए। लेकिन बहुत कम लोग है जो ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हैं। ऐसे में कोशिश की जा रही है इंदौर की जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करे और हादसों से बचे। अब गाने के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। आप भी सुनिए यह बेहतरीन सॉन्ग।