ब्लास्टिंग एक्सपर्ट ने इंदौर में किया 315 वां ब्लास्ट, धराशायी हुई इमारत

  • 4 years ago
मध्य प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद इंदौर में अवैध निर्माणों पर नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर निगम ने शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित न्याय नगर में रिमूवल की कार्रवाई को अंजाम दिया,  जहां अवैध रूप से बने दो बहुमंजिला इमारतों को चिन्हित किया गया, जिसमें से एक को आज कंट्रोल ब्लास्ट कर जमींदोज़ कर दिया गया।  दरअसल, नगर निगम द्वारा शहर में अवैध निर्माणों को लेकर कार्रवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके तहत जहां नगर निगम पूर्व में भी कई अवैध निर्माणों को गिरा चुका है, वहीं आज इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए नगर निगम में न्याय नगर में बने दो अवैध निर्माणों को गिरा दिया।  निगम के अघिकारियों का कहना है कि निर्माण बाबूलाल नाम के व्यक्ति का है, जो पूरी तरह अवैध बना हुआ था, जिसपर रिमूवल करना तय किया गया था। भवनों की ऊंचाई अधिक होने के कारण नगर निगम ने मशीनों की सहायता से रिमूवल ना कराते हुए ब्लास्टिंग एक्सपर्ट शरद सरवटे की निगरानी में एक कंट्रोल ब्लास्ट कर भवन को गिराया, वहीं नगर निगम ने दूसरे भवन में रहवासियों के होने से उसे 48 घंटे की मोहलत देकर छोड़ दिया। वहीं इस ब्लास्टिंग का सुपर विजन कर रहे एक्सपर्ट शरद सरवटे का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में भी कई ब्लास्ट करवाए जा चुके हैं, वही यह ब्लास्ट उनके कार्यकाल का 315वां ब्लास्ट है, जिसे सफलतापूर्वक उनके द्वारा किया गया है। इस बिल्डिंग को गिराने में करीब 130 होल और 9 किलो बारूद इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद आज कंट्रोल ब्लास्ट के माध्यम से इस पूरी बिल्डिंग को गिराया गया है।