नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में जानलेवा हमला, युवक ने गिरेबान पकड़कर मारना चाहा चाकू

  • 4 years ago
attack-on-hanuman-beniwal-in-barmer-video-viral-in-rajasthan

बाड़मेर। राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई है। सांसद हनुमान बेनीवाल पर जानलेवा हमला किया गया है। एक युवक ने उनकी गिरेबान पकड़कर नीचे गिराने की कोशिश की। आरोप है कि युवक के पास चाकू भी था। हनुमान बेनीवाल के साथ अचानक हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में इन दिनों पाकिस्तान की ओर से टिड्डियों के हमला कर रखा है, जिससे बाड़मेर में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया था।

Recommended