उन्नाव। यूपी के उन्नाव में शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब एक महिला ने महिला एसआई के घर में घुसकर हंगामा कर दिया। दरअसल, महिला ने जब अपने पति को महिला एसआई के साथ देखा तो आपा खो बैठी और जमकर पिटाई कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि वह महिला एसआई की शिकायत कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि एसआई ने कई बार उसको जान से मारने की धमकी भी दी।