नेता vs अभिनेता

  • 4 years ago
जिसका डर था वही हुआ। एक लाइन से सब पीछे पड़ गए दीपिका पादुकोण के। ट्विटर पर फ़ेस्बुक पर इन्स्टग्रआम पर शुरू हो गया  BOYCOTT Chhapaak. छपाक एक फ़िल्म है जिसमें दीपिका हेरोईन हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका को भद्दी भद्दी गालियाँ दी जा रही हैं। क्यूँ ? क्यूँकि वो JNU गई और उस बहादुर लड़की से मिली जो JNU स्टूडेंट यूनीयन की प्रेज़िडेंट हैं। उसका नाम आइशे घोष है और संडे को नक़ाबपोश गुंडों ने उसके सर पर वार किया था जिससे उसका सर फट गया था और ख़ून से चेहरा लथपथ हो गया था। दीपिका पादुकोण उस लड़की से मिली और इसी बात पर तूफ़ान खड़ा हो गया। सत्ता के चापलूस तिलमिला उठे।

more @ gonewsindia.com

Recommended