बागपत: आए थे पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने, एक कत्ल कर हुए फरार

  • 4 years ago
two-youth-killed-a-man-in-baghpat

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पत्नी से झगड़ा कर रहे पति को पड़ोस के ही दो युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां लाइनपार बस्ती में बरकत अली (45) अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था। उसकी गुरुग्राम में बिरयानी की दुकान है। सोमवार रात करीब दस बजे उसका घर पर पत्नी से झगड़ा हो गया। शोर सुनकर बस्ती के ही दो युवक आए और समझौता करने का प्रयास किया। लेकिन बरकत अली ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Recommended