हबीबगंज में 15 मिनट में ट्रेन धुलने की तैयारी

  • 4 years ago
अनुराग शर्मा | भोपाल . हबीबगंज कोचिंग डिपो में 15 मिनट में पूरी ट्रेन धुल जाएगी और हर दिन कम से कम 25 हजार लीटर पानी बचने लगेगा। वर्तमान में एक ट्रेन को धोने में 4 से लेकर 6 घंटे लगते हैं और पांच हजार लीटर पानी खर्च होता है। डिपो में वर्तमान में 6 नियमित ट्रेनें धुलती हैं जिनमें 30 हजार लीटर पानी लगता है। यह संभव होगा हबीबगंज क्षेत्र में लगने वाले ऑटोमेटेड कोच वाशिंग प्लांट लगने के बाद। यह प्लांट 4 महीने में लग जाएगा। डीआरएम उदय बोरवनकर का कहना है कि प्लांट लगाने से समय और पानी दोनों की बचत होगी।

Recommended