Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
"It helped us get a good platform to build on and make our careers from thereon, so it holds a very important place in my mind and heart. It is very important to understand and respect the opportunity it provides to you." Said Virat Kohli, Quoted by ICC. Team India won U-19 world cup in 2008 under Virat Kohli's captaincy.

विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. पिछले दस सालों में उन्होंने विश्वक क्रिकेट पर राज किया है. हालांकि, इस दौरान कोहली ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे. बावजूद इसके कोहली डटे रहे और खुद को उन्होंने मजबूत बनाया. आज कोहली सफलता के शिखर पर खड़े हैं. मगर, पीछे पलटकर जब वो देखते हैं तो अंडर-19 विश्वकप को कोहली अब भी अपनी पहली सफलता मानते हैं. जी हाँ, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था. उस टीम मनीष पांडे और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी थे, जो आज टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं.

#ViratKohli #TeamIndia #KaneWilliamson

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended