CBSE का नया Notice, 75% अटेंडेंस से कम वाले students नहीं दे पाएंगे Baord Exams | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The 10th-12th class board examination is about to come, in such a situation, the Central Board of Secondary Education i.e. cbse has issued a new notice… By issuing the notice, schools have been told that by January 1, 2020, class 10th and class this year. Calculate the attendance of students appearing in the 12th board exams. Students whose attendance will be less than 75 percent. Those students will not be allowed to appear in the board examination.

10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा आने वाली है, ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि cbse ने एक नया नोटिस जारी किया है...नोटिस जारी कर स्कूलों को बताया गया है कि इस साल 1 जनवरी, 2020 तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों की उपस्थिति की गणना करें. जिन छात्रों की एटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम आंकी जाएगी. उन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

#CBSE #BoardExams

Recommended