Nitish Kumar ने संपत्ति का दिया ब्योरा, Ministers से भी गरीब निकले Bihar के CM। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Bihar CM Nitish Kumar has given details of his assets. Nitish Kumar's assets have not increased in the last one year.Two cows and a calf - that's the main increase in Bihar Chief Minister assets since the last year. In his third term, Mr Kumar has done away with some good practices like the release of an annual performance report of his government. But one practice that is still continuing is the annual assets statement of the Chief Minister and his cabinet colleagues.

पिछले एक साल में नीतीश कुमार की जितनी संपत्ति बढ़ी है, उसके बारे में विश्वास करना किसी के लिए आसान नहीं है। क्योंकि, मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए ब्योरे में उनकी संपत्ति उतनी की उतनी ही है, जितनी की एक साल पहले थी। अलबत्ता उनका पशुधन जरूर बढ़ गया है और यही उनकी साल भर की जमापूंजी कही जा सकती है। यही नहीं मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा देखने से पता चलता है कि नीतीश के तमाम मंत्री उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं।

#Bihar #NitishKumar #SushilModi

Recommended