2019 बॉलीवुड में क्या हुआ खास किसकी हुई शादी, किसके सिर पर सजा विवाद का ताज

  • 4 years ago
नये साल की शुरुआत हम नये विचारों के साथ करते हैं। हर साल नया साल हमारी जिंदगी में नयी उमंगे लेकर आता हैं इन्हीं नयी उमंगों के साथ हम पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरूआत करते हैं। हर किसी की जिंदगी में बीते साल में कुछ अच्छा और बुरा हुआ होता हैं। आज हम आपको बताएंगे साल 2019 में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ क्या-क्या हुआ। साल 2019 यूं तो बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा। कई फिल्में आईं, कई स्टार्स ने डेब्यू किए। इसके अलावा ये साल बॉलीवुड में विवादों के नाम भी रहा। साल की शुरुआत से लेकर साल के अंत तक बॉलीवुड का गलियारा विवादों से भरा रहा। कभी कोई सितारा बयान देकर फंस गया, तो कभी किसी को मीम शेयर करने की वजह से माफी मांगनी पड़ी। ऐसे ही कुछ विवाद हम आपको बताएंगे जो साल 2019 में बॉलीवुड से जुड़े रहे।

Recommended