R Ashwin ready for Mankad Out, Warns Non-striker batsman ahead of IPL 2020 | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi capitals spinner Ravichandran Ashwin, who had found himself in a controversy involving the mankading of Jos Buttler in IPL Season 2020, indicated that he will again repeat the same to “anyone that goes out of the crease”. Ashwin was doing an #AshkAsh Session and a fan asked to him "Who are the potential batsmen you can Mankad this IPL? #askash," Ashwin replied saying: "Anyone who goes out of the crease".

पिछले साल आईपीएल में आर अश्विन अपनी खराब कप्तानी के अलावा एक और वजह से सुर्ख़ियों में रहे थे. अश्विन जोस बटलर के साथ मांकडिंग विवाद पर खूब चर्चा में रहे थे. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चल रहा था. जोस बटलर पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे थे. इसी बीच गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर क्रीज से बाहर निकल गए थे. इसके बाद मांकडिंग नियम के अनुसार उन्होंने बटलर को रन आउट कर दिया। हालांकि, अश्विन काफी हताश थे क्योंकि उनकी टीम लगभग मैच हार चुकी थी. इसलिए, जैसे तैसे वो बटलर का विकेट चाहते थे.

#IPL2020 #Ashwin #JosButtler

Recommended