मंडी ! पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मकान उजाड़ाने का मामला पंचायत की ग्राम सभा में भी छाया रहा !

  • 4 years ago
मंडी ! नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छात्तर पंचायत में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गंगा सिंंह का मकान उजाड़ाने का मामला रविवार को पंचायत की ग्राम सभा में भी छाया रहा। इस गरीब परिवार के साथ विभाग द्वारा की गई नाइंसाफी के चलते गांववासियों में काफी रोष देखा गया और ग्राम सभा के दौरान हालात तनावपूर्ण रही। ग्रामवासियों ने एक मत में इस गरीब परिवार को सरकार से रहने के लिए घर मुहैया करवाने की जोरदार मांग की है। विभाग की इस कार्रवाई के कारण परिवार सहित तीन नाबालिग लड़कियां भी अब बेघर हो गई हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों का सरकार व विभाग से सिर्फ यही एक सवाल था कि आखिर विभाग को खून जमा देने वाली इस ठंठ में ही क्यों इस गरीब परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता पड़ी। ग्राम पंचायत छात्र प्रधान मीना देवी का कहना है कि ग्राम सभा में रविवार को प्रस्ताव पारित कर ग्रामीण इस गरीब परिवार की सहायता को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीसी और एसडीएम को एक मांग पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रसूखदार को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों का आशियाना तोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवार के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए।

Recommended