सीएए पर अफवाह ना फैलाये होगी कार्यवाही

  • 4 years ago
सीएए पर किसी तरह का अफवाहा ना फैलाये । सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलान भारी पड़ सकता है। यह बाते प्रशासन कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर,सैदाबाद,हंडिया,इमामगंज सहित आधा दर्जन गांवो मे लोगो को सीएए के बारे मे बात करते हुए कही।

हंडिया उपजिलाधिकरी डा सुभाष यादव,क्षेत्राधिकारी माजिद अब्सार,हंडिया उपजिलाधिकारी ,कोतवाल व अन्य अधीस्थ अधिकारियो को साथ मे लेकर क्षेत्रीय लोगो के बीच लोगो मे सीएए के प्रति जागरूकता फैलान के लिए छोटी छोटी बैठको व पर्चा का सहारा ले रहा है। सैदाबाद चौकी पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे उपजिलाधिकारी ने कहा कि देश सबका है,सभी को साथ मे रहना है। इस कारण आंवछित लोगो द्धारा सोशल मिडिया पर फैलाये जा रहे भ्रम से बचे। किसी भी पोस्ट को ना ही लाइक व नाही शेयर करे। एक्ट किसी भी भारतीय को प्रभावित नही करेगा। एक्ट नागरिकता देने वाला है लेने वाला नही। प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगो से भ्रम फैलाने वाले लोगो के बारे मे सूचना देने की अपील की। इस मौके पर अवन सिंह,गुलजार,एस आई प्रवीण यादव,चौकी इंचार्ज अरूण कुमार मौर्या,गुलजार प्रधान,जाफर,किरया सांसद,कलाकार,मुमताज अहमद,लकी अली,
मो इम्तियाज,मो कैश,मुमताज अली,राजू,चिखुरी,राम यादव,करन अंकित,अमरीश सहित तमाम लोग मौजूर रहे।

Recommended