औरस उन्नाव:- उच्च प्राथमिक विद्यालय नरमनी के शौचालय बने दिखावा

  • 4 years ago
उच्च प्राथमिक विद्यालय नरमनी के शौचालय बने दिखावा

अध्यापक अध्यापिकाएं और बालक बालिकाओं को जंगल में जाना पड़ता है सोच के लिए

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दबंग ग्राम प्रधान राम प्रसाद उर्फ प्रसादी प्रधानमंत्री के सपनों को धड़ल्ले से उड़ा रहे धज्जियां

औरास ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नरमनी में दबंग ग्राम प्रधान राम प्रसाद उर्फ प्रसादी और अधिकारियों की मिलीभगत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान धड़ल्ले से उड़ा रहे धज्जियां प्रधानमंत्री के सपनों पर फेर रहे हैं पानी

औरास ब्लाक के अंतर्गत नरमनी प्राथमिक विद्यालय में हर जगह फर्श टूटी पड़ी है कहीं-कहीं बाउंड्री टूटी पड़ी है स्कूल के मैदान में गंदा जल भरा हुआ है स्कूल में कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है स्कूल के अंदर गंदा जलभराव होने के कारण स्कूल के बच्चे आए दिन बीमार रहा करते हैं स्कूल में शौचालय बने शोपीस शौचालय में सीट नहीं है जिससे बच्चों को और अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बालक बालिकाएं और अध्यापक अध्यापिकाएं टॉयलेट के लिए बाहर जंगल में जाना पड़ता है किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा शिक्षा विभाग या दबंग ग्राम प्रधान या शासन प्रशासन देखते हैं कि अधिकारी इस खबर को संज्ञान में लेते हैं कि या खबर को हवा-हवाई करते हैं ।

Recommended