Mitchell Starc's bouncer injures Trent Boult during Boxing Day Test Match | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Trent Boult got injured during third day of the boxing day test match. A Bouncer was struck on the right hand of Trent Boult, which caused to rule out of him from Sydney Test match. “Trent Boult suffered a fracture to the second metacarpal of his right hand after being struck while batting on day three of the second Test against Australia in Melbourne,” a New Zealand Cricket spokesperson said.

एक तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज को घायल कर दिया. जी हाँ, दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने ट्रेंट बोल्ट को घायल कर दिया. न सिर्फ घायल किया बल्कि उन्हें टेस्ट सीरीज से ही बाहर करवा दिया. स्टार्क की एक खतरनाक बाउंसर से बचने के प्रयास में ट्रेंट बोल्ट अपनी ऊँगली तुड़वा बैठे. न्यूजीलैंड की पहली पारी के 52वे ओवर की पहली गेंद ही मिचेल स्टार्क ने बाउंसर फेंकी. चूँकि, पुछल्ले बल्लेबाज अक्सर फुल लेंथ या फिर बाउंसर पर विकेट गंवा बैठते हैं. स्टार्क की बाउंसर से बचने के चक्कर में बोल्ट ने अपना दाहिना हाथ आगे बढ़ाया. और गेंद उनके ग्लव्स पर जाकर लगी. इसके बाद बोल्ट दर्द के मारे छटपटा उठे.

#MitchellStarc #TrentBoult #AUSvsNZ

Recommended