दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है वैसे ही सरकार ने भी पिछले पांच साल का हिसाब लगाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच सालों का हिसाब देते हुए दावे किये है कि उनकी सरकार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। साथ ही सरकार ने पिछले पांच साल के रिपोर्ट में दावा किया है कि स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने का काम किया है। दिल्ली सरकार के इस दावे पर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर ने अपनी रिपोर्ट पेश की है।
इसपर गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने बीजेपी नेता विनय प्रभाकर सहस्रबुद्धे से बात की।