Navjot Sidhu ने अपने Pakistan दौरे का खर्चा Punjab Government से क्यों वसूला ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu's visit to Pakistan is again in controversy. Sidhu has recovered the expenses from the Punjab government by showing this private visit as official. On this visit, Sidhu met Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa, who had been in a lot of controversy. Congress leader Sidhu has described his personal visit to Pakistan as a government visit and has received a visit and allowance from the state treasury as a minister.Watch video,

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा फिर से विवादों में है. सिद्धू ने इस निजी यात्रा को सरकारी दिखाकर पंजाब सरकार से खर्च वसूल लिया है.इसी यात्रा पर सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की थी, जो काफी विवादों में रहा था. कांग्रेस नेता सिद्धू ने अपनी इस निजी पाकिस्तान यात्रा को सरकारी यात्रा बता कर सरकारी खजाने से एक मंत्री के तौर पर यात्रा और भत्ते का कलेम हासिल किया है. देखें वीडियो

#NavjotSidhu #ImranKhan #AmarinderSingh

Recommended