Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
इंदौर में निजी स्कूलों पर नकेल कसना अब प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है। दरअसल, अक्सर निजी स्कूलों के प्रबंधन की लापरवाही के मामले सामने आ रहे है, जिसके चलते नौनिहालों की ज़िंदगी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है लेकिन इन पर नकेल कसने वाला स्कूली शिक्षा विभाग नींद से जाग ही नही पा रहा है। बता दे कि कुछ समय पहले इंदौर के तिलकनगर क्षेत्र में स्थित 7 वीं की छात्रा से टीचर द्वारा की बर्बरता का मामला सामने आया था जिसके बाद पालक पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे वही आज इंदौर नंदानगर क्षेत्र के एक घरनुमा स्कूल की लापरवाही के चलते एक छात्र की जान पर बन आई है। घटना, शहर के नंदा नगर स्थित जाइंट मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की है। जहाँ स्कूल की छत पर खेल रहे छात्र की, स्कूल की लापरवाही के चलते जान जोखिम में पड़ गई। जानकारी के मुताबिक 10 वीं कक्षा के छात्र अनिल पिता श्यामवीर तोमर आज अचानक बिल्डिंगनुमा बने स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने छात्र को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। इधर, मामले में स्कूल की लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चो की छुट्टी कर मौके पर ताले जड़ दिए और मौके से भाग खड़ा हुआ ताकि घटना की जिम्मेदारी प्रबन्धन पर ना आये। मीडिया को देख स्कूल से भागे प्रबंधन ने कोई जानकारी नही दी और भागना ही मुनासिब समझा। बता दे कि तीन मंजिला बिल्डिंग में 12 वी क्लास तक के सैंकड़ों बच्चे पढ़ते है ना ही उनके लिये कोई खेल का मैदान है और ना स्कूल में उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध। ऐसे में सवाल ये उठता है क्षेत्रीय बीआरसी कार्यालय के अधिकारियों ने किस आधार पर स्कूल को एक समय मान्यता दी थी और कैसे स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिल गई।

Category

🗞
News

Recommended