भाजपा को नोटिस देना कांग्रेस की द्वेषपूर्ण कार्रवाई : महापौर

  • 4 years ago
इंदौर में कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के दौरान पोस्टर लगाने के खिलाफ नगर निगम द्वारा जारी किया गया 13 लाख 46 हजार से ज्यादा की वसूली का विवाद अब गरमाने लगा है| शहर की महपौर मालिनी गौड़ ने इस कार्रवाई को द्वेष और बदले की कार्रवाई करार किया है। दरअसल शहर में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की रैली के बाद नगर निगम ने शहर को बदरंग करने और बैनर पोस्टर लगाने पर पेनल्टी नोटिस बीजेपी मुख्यालय को जारी किया गया है। निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि फिलहाल 7 दिन का समय दिया गया है, जिसमें 3 दिन का समय तो बीत चुका है लेकिन यदि पेनल्टी नहीं चुकाई जाती है तो जितने भी नेताओं या मंडलों के नाम से पोस्टर लगे हुए थे, उनको निजी तौर पर भी नोटिस भेजे जाएंगे। वही इस मामले में इंदौर महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि जब कांग्रेस के मंत्री बैनर पोस्टर लगाते हैं तो सिर्फ बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की जाती है, उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता। भाजपा के आयोजन में नोटिस भेजना द्वेष और भेदभाव पूर्ण कार्रवाई है जो कांग्रेस की सरकार अपना रही है। हालाँकि अब देखना यह होगा कि अपने ही नगर निगम के अधिकारियों के विरोध में आई इंदौर महापौर अब इस मामले में क्या एक्शन लेती हैं।

Recommended