प्याज से भरा पिकअप वाहन पलटा

  • 4 years ago
बोकारो. कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में बुधवार सुबह एनएच-23 पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पिकअप वैन में प्याज लदा था। वैन के पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने जमकर प्याज की लूट की और थोड़ी ही देर में सड़क से सारा प्याज उठाकर चलते बने।

Recommended