पीलीभीतः भाजपा विधायक के खिलाफ कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

  • 4 years ago
pilibhit-court-give-order-to-filed-fir-against-bjp-mla-kishanlal-rajput

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत उनके भांजे ऋषभ समेत 16 नामजद और 40 अज्ञात समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। डीएम के गनर रहे मोहित गुर्जर की ओर से दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) विवेक कुमार ने सुनगढ़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके 15 दिन के भीतर एफआईआर की कॉपी न्यायालय भेजने को कहा है।

मुजफ्फरनगर के कटिया गांव निवासी सिपाही मोहित कुमार गुर्जर ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी तैनाती डीएम पीलीभीत के गनर के तौर पर थी। उसी दौरान उसने एक बाइक राहुल नाम के युवक से परिचित निरंजनकुंज कॉलोनी निवासी पुनीत गंगवार के माध्यम से खरीदी थी। कई बार कहने के बाद भी जब उसके नाम पर कागजात ट्रांसफर नहीं कराए तो उसने राहुल को बाइक वापस कर दी। बीते 12 सितंबर (2019) की रात को राहुल ने पीड़ित को रुपये लौटाने के लिए नवीन मंडी समिति गेट के पास बुलाया। इस पर मोहित अपने परिचित पुनीत गंगवार के साथ वहां पहुंचा।

Recommended