फ़ोर्ब्स मैगज़ीन द्वारा दुनिया भर के यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 बच्चों की सूचि जारी की गई। इस सूचि के अनुसार 8 साल के रेयान काजी ने 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा 26 मिलियन डॉलर कमाए और इस सूचि में पहला स्थान प्राप्त किया। रेयान यूट्यूब पर बच्चो में सबसे ज्यादा कमी करने वाले कंटेंट क्रेटर हैं। रेयान के यूट्यूब चैनल का नाम रेयन्स वर्ल्ड है जिसके 22 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। अब जानते है की रेयान आखिर अपनी वीडियो में दिखते क्या है।
Be the first to comment