क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' का ट्रेलर रिलीज, भारत समेत सात देशों में हुई है शूटिंग

  • 4 years ago
हॉलीवुड डेस्क. क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म 'टेनेट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करीब दो मिनट के इस ट्रेलर में एक्टर जॉन डेविड वॉशिंगटन जबरदस्त एक्शन करते दिखे। गौरतलब है कि  'टेनेट' ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'डंकिर्क' का फॉलओप है। फिल्म के निर्देशक नोलन इसे अपनी सबसे बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्म बता चुके हैं।



नोलन की इस जासूसी ड्रामा फिल्म को भारत समेत सात देशों में शूट किया गया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी कास्ट में शामिल हैं। यह फिल्म अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वॉशिंगटन के अलावा रॉबर्ट पैटिंसन, ऐलिजाबेथ डेबिकि, माइकल कैन, क्लीमेंस पोसी नजर आएंगे।

Recommended