आगरा। यूपी के आगरा में एक कार सवार ने बीच चौराहे व्यापारी को गोली मार दी और फरार हो गया। गंभीर हालत में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी राहुल अग्रवाल (32) अपनी दुकान से एक्टिवा से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह वाटर वर्क्स चौराहे पर पहुंचे एक कार सवार वहां पहुंचा और दोनों के बीच मुलाकात हुई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पहले तो दोनों लोगों में किसी बात को लेकर बहस हुई फिर गोली चलने की आवाज आई। कार सवार युवक ने एक्टिवा सवार व्यापारी को गोली मार दी। एक्टिवा सवार व्यापारी सड़क पर गिर गया और कार सवार युवक तेजी से कार को भगवान टॉकीज की तरफ भगाकर ले गया।
Be the first to comment