Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Shivam Dube hit maiden six of his international career. Against West Indies, Team India's new All-Rounder Shivam dube scored 54 runs and played a outstanding knock. Shivam Dube smashed six of Kieron Pollard over the mid-wicket area. It was back of length and Shivam dube was ready to hit it out of the boundary.

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने करियर का पहला छक्का जड़ दिया. अपने परिचित अंदाज में शिवम दुबे ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का उड़ा दिया. आठवें ओवर की पहली गेंद बैक ऑफ़ लेंथ की थी. शिवम पहले से ही इस गेंद के लिए तैयार थे. बस एक लम्बी बैकलिफ्ट लेते हुए शिवम ने पुल शॉट के जरिये छक्का मार दिया. ये शिवम के करियर का पहला छक्का था. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शिवम ने 9 रन बनाए थे. मगर, उन्होंने आठ गेंदों का सामना करते हुए कोई भी चौका नहीं लगाया था.

#ShivamDube #INDvsWI #TeamIndia

Category

🥇
Sports
Be the first to comment
Add your comment

Recommended