Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
सायबराबाद कमिश्नर वीसी सज्जनार की अगुआई में पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद दुष्कर्म और हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर रीक्रिएशन करने के लिए आरोपियों को लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया। 

इसी घटना से IPS वीसी सज्जनार की 11 साल पुरानी एनकाउंटर की कहानी याद की जा रही है, जब उन्होंने एसिड अटैक के तीन आरोपियों को इसी तरह मार गिराया था। 

बात साल 2008 की है। तब सज्जनार वारंगल के एसपी थे। उस समय आरोपी एस श्रीनिवास राव ने दो दोस्तों के साथ मिलकर इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड फेंका था। क्योंकि उसने श्रीनिवास का लव प्रपोजल ठुकरा दिया था। घटना से इलाके में काफी गुस्सा था। सज्जनार की अगुआई में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ घंटे बाद ही आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे। इसके बाद सज्जनार कॉलेज छात्रों और इलाके के युवाओं के लिए हीरो जैसे बन गए। इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित के कॉलेज की लड़कियां सज्जनार के घर पहुंची थीं और माला पहनाकर उनसे हाथ मिलाया था। उस दौरान भी कॉलेज स्टूडेंट्स ने मिठाइयां बांटीं थी और पुलिस के समर्थन में नारे लगाए थे। 

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended