वाराणसी. तेलंगाना दुष्कर्म के बाद पूरे देश के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश था। इसी बीच शुक्रवार को चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर पर वाराणसी में खुशी जताई गई। यहां लक्सा इलाके के मिश्र पोखरा मोहल्ले में सड़कों पर महिलाओं ने निकलकर अपनी खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी। महिलाओं के हाथों में पोस्टर था, जिस पर लिखा था- आपके साहस का अभिनंदन। अब निर्भया व उन्नाव कांड के आरोपियों को तुरंत फांसी दी जाए।
Be the first to comment