Indore में च‍िमटी से सांप को पकड़कर मृत पत्नी को कटवाया, शात‍िर Husband की थी ये चाल|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A 36-year-old former bank manager from Indore in Madhya Pradesh was arrested on Wednesday for allegedly strangling his wife to death at their residence in Indore, the police said. The accused Amitesh Pateria allegedly planted a dead cobra's fangs on the hand of the corpse of his wife Shivani, 35, to pass off the crime as a snake bite, an officer said. "Pateria allegedly killed his wife following a family feud on December 1. The accused then planted the dead cobra's fangs on the hand of his wife's corpse to mislead police into believing that she died of snake bite," said senior police officer Shailendra Singh Chauhan.

बैंक अफसर पत‍ि ने प्रेम‍िका के साथ रहने के ल‍िए अपनी पत्नी को ठ‍िकाने लगाने की खौफनाक साज‍िश रची. पत‍ि पांच हजार रुपये का जहरीला कोबरा सांप खरीदकर लाया और 11 द‍िन तक उसे अलमारी में रखा रहा. एक द‍िन सोती हुई पत्नी के मुंह पर तक‍िया रखकर उसे मार द‍िया. उसके बाद च‍िमटे से सांप का मुंह पकड़कर पत्नी के हाथ पर कटवा द‍िया ज‍िससे पुल‍िस को लगे क‍ि पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई है लेक‍िन पुल‍िस ने कात‍िल पति को आख‍िर अपनी ग‍िरफ्त में ले ही ल‍िया. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. इंदौर के संचार नगर एक्सटेंशन में रहने वाली शिवानी पटेरिया की मौत का खुलासा पुलिस ने कर द‍िया है. उसकी हत्या बैंक अफसर और पति अमितेष पटेरिया ने तकिए से मुंह दबाकर की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक महीने पहले प्लानिंग की और फिर राजस्थान के अलवर से ब्लैक डेजर्ट कोबरा सांप लाकर पत्नी के पास रखा ताकि बता सके कि सांप के काटने से मौत हुई है

#IndoreBankOfficer #CobraSnake #Murder