IIM और IIT में SC/ST फैक्ल्टी मेंबर इतने कम क्यों हैं? मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने नवंबर में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि हमारे देश के 12 IIM में एक भी SC/ST फैकल्टी मेंबर नहीं हैं. इनमें देश के 2 टॉप IIM संस्थान- अहमदाबाद और कोलकाता भी शामिल हैं और बाकी 8 IIM में सिर्फ 11 SC/ST फैकल्टी मेंबर हैं.
Be the first to comment