JNU Fee hike: Dalai Lama ने Modi Government के सामने रखी ये बड़ी मांग | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Dalai Lama demands government to keep tibetan students away from fee hike in JNU. Dalai Lama demands that exempt Tibetans from JNU fee hike. The Bureau of the Dalai Lama has written to the Modi Government over JNU fee hike for foreign students effected in July, which it said was applied unfairly to Tibetan students, treating them as foreigners rather than refugees in India.

जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने दिल्ली की सड़क पर किस तरह से हंगामा मचाया, पूरे देश ने देखा। केंद्र सरकार अब भी छात्रों के इस विरोध से निपटने की कोशिश में जुटी है। इसको लेकर एक हाई लेवल कमिटी भी बनाई गई है। इसी बीच फीस बढ़ोतरी को लेकर सरकार के सामने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा भी चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। उन्होंने भी तिब्बती छात्रों के फीस में इजाफे का विरोध करते हुए अपील की है कि उन्हें विदेशी छात्र नहीं माना जाय।

#JNUFeehike #DalaiLama #Modigovernment
Recommended