मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एसआईटी द्वारा की गई जांच में 74 शिक्षकों को फर्जी घोषित किया गया है। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इन सभी की डिग्री आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की है। ज्यादातर की डिग्री फर्जी पाई गई और कुछ शिक्षकों की मार्कशीट में फेरबदल करके अंक बनाए गए हैं। बता दें कि इन शिक्षकों से वेतन की भी रिकवरी की जाएगी।
एसआईटी की जांच में सामने आया कि ज्यादातर शिक्षकों ने फर्जी तरीके से अपने अंक पत्रों में फेरबदल करके अंक बढ़वा लिए तो कई ने B.Ed के फर्जी मार्कशीट लगा दिए। एसआईटी ने जब गंभीरता से जांच की तो पता चला कि बर्खास्त शिक्षकों में 33 लोगों के B.Ed के अंकपत्र ही फर्जी हैं। वहीं, 41 शिक्षकों ने फर्जी तरीके से अंकपत्रों में नंबर बढ़ा लिए थे। मार्कशीट में 30 से 40 अंक तक बढ़ाए गए थे।
Be the first to comment