इसका इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे दिखते हैं, अगर आप भी झांसे में आ जाते हैं और फेक न्यूज फॉरवर्ड करते हैं. जैसे 'पुलिस अयोध्या पर फैसले से पहले मैसेज और कॉल पर नजर रख रही थी.' ये फेक था! या 'हिंदू राष्ट्र' बनाने को लेकर CJI के 'शानदार योगदान' के लिए बधाई वाला पीएम मोदी का ट्वीट! लेटर उतना ही फेक था जितना कि सिग्नेचर बिल्कुल वैसे ही जैसे आपने बचपन में अपने रिपोर्ट कार्ड में कभी कोई फर्जी सिग्नेचर किया होगा.