Steve Smith punishes himself by running 3 km after getting out cheaply in 1st Test | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Former Aussie captain Steve Smith recently punished himself for getting out cheaply in Australia's 1st Test win over visitors Pakistan in Brisbane. “I always punish myself when I get no runs, just like I reward myself when I score runs with a chocolate bar at the end of the night if I get a hundred,” he said. “So yeah, if I get no runs I always like to have a run or go to the gym or do something just to give myself a bit of a punishment,”Steve Smith added.

स्टीव स्मिथ, एक ऐसा नाम जिसे सुनकर जहन में एक ही बात आती है. स्टीव स्मिथ जैसा कोई दूसरा नहीं. मॉडर्न डे क्रिकेट के दूसरे डॉन ब्रैडमेन के नाम से भी जाने जाते हैं. स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी अजीब रही है. वो खेलते अजीबोगरीब तरीके से है. क्रिकेट पंडितों को काफी शिकायतें भी उनसे रही है. मगर, स्मिथ के खेलने का स्टाइल सबसे जुदा है. टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे हैं. उनमें रनों की भूख खूब दिखी है. बैन से लौटने के बाद एशेज सीरीज में उन्होंने 774 रन ठोक दिए. फिर, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी स्मिथ के बल्ले से रन निकले. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ ही गाबा टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ फेल हो गये. 4 रन बनाकर वो यासिर शाह के शिकार बने. स्मिथ का विकेट पाने के बाद यासिर शाह ने सात का इशारा किया था.

#SteveSmith #Australia #GabbaTest