हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

  • 5 years ago
तलवाड़ा झील (टिब्बी)। एक बेटे ने अपनी बारात हेलिकॉप्टर से ले जाने की अपनी मां की इच्छा पूरी कर दी। दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने बारात लेकर रवाना हुआ। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के तलवाड़ा झील गांव निवासी और नामी म्यूजिक कम्पनी के मालिक केवी ढिल्लों की रविवार को शादी है। ढिल्लों ने अपनी मां की बरसों पुरानी इच्छा पूरी की और हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पटियाला रवाना हुआ। दुल्हन देवेंद्र कौर ने इसे सरप्राइज बताया तथा कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा।