BHU: संस्कृत प्रोफेसर Feroz Khan को लेकर चांसलर का बयान | Quint Hindi

  • 5 years ago
बता दें कि बीएचयू के संस्कृत विभाग में नियुक्त हुए पहले मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ये धरना 7 नवंबर से जारी है.

आरएसएस से जुड़े छात्र संघ ABVP के सदस्यों ने फिरोज के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. वो मांग करने लगे कि जिस तरह एक हिन्दू मदरसे में नहीं पढ़ा सकता, उसी तरह एक मुसलमान गुरुकुल में नहीं पढ़ा सकता.

विरोध करने वालों का तर्क है कि संस्कृत पढ़ाने वाला मुस्लिम कैसे हो सकता है? उनका कहना है कि अगर कोई हमारी संस्कृति और भावनाओं से जुड़ा हुआ नहीं है, तो वह कैसे उन्हें और उनके धर्म को समझ सकता है.

#BHU #FerozKhan #BHUProtest #StudentProtests