महापौर एवं पार्षद के आपसी झगड़े में कांग्रेस ने किया पार्क का उद्घाटन

  • 5 years ago
भाजपा महापौर एवं पार्षद के आपसी झगड़े के कारण शेखर नगर पार्क का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था तो आम जनता एवं कांग्रेसजनों ने किया पार्क का उद्घाटन किया। मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव प्रदेश सचिव राहुल माण्डले ने बताया है कि शेखर नगर पार्क (पंढीनाथ) का कई महीनों से तैयार है और जर्जर की हालत में पहुंच गए हैं मगर भाजपा की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ और भाजपा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय एवं भाजपा पार्षद रतनेश बागड़ी की आपसी लड़ाई और खींच तान के कारण पार्क का उद्घाटन नहीं हो पा रहा है और आम जनता कई महीनों से इसका इंतजार कर रहीं है। यादव ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की 11 माह की कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है जो शेखर नगर बगीचे का काम तेजी से हुआ।

Recommended