जंगलों में लगी आग से सिडनी में छाई धुंध

  • 5 years ago
सिडनी.  ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के जंगलों में आग पर एक महीने बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग अब सिडनी शहर तक आ पहुंची है। सिडनी में धुंध छाई है। कई शहरों का प्रदूषण तय मानक से आठ गुना ज्यादा है।