सुबह-सुबह मेघदूत गार्डन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

  • 5 years ago
इंदौर. डेंगू सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सोमवार सुबह लगभग 6 बजे मेघदूत गार्डन पहुंचे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला और कार्यकर्ताओं का हुजूम भी था। गार्डन में मौजूद लोगों को मंत्री व विभाग की टीम ने डेंगू बीमारी से बचाव के उपाय बताए। इसके साथ ही मंत्री ने दंड पेल कर अपनी फिटनेस का प्रदर्शन भी किया।



सोमवार सुबह मेघदूत गार्डन पहुंचे मंत्री सिलावट ने वहां सैर पर आए लोगों से बात की। उन्हें विभाग द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताते हुए कहा कि 10 महीने हुए हमारी सरकार को, जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन है, उसी तरह डेंगू और स्वाइन फ्लू को भी मिटाना है।  



इस मौके पर रविवार को गठित सात सदस्यीय टीम भी पहुंची, सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया भी मौजूद थे। विभाग की टीम ने इसके बाद घर-घर सर्वे किया गया। लोगों को समझाइश दी कि घर मे पानी जमा नहीं होने दें। गौरतलब है कि इंदौर में अब तक डेंगू के 212 मामले सामने आ चुके है।

Recommended