Modi govt के Tax टारगेट का दबाव, 22 अधिकारियों ने छोड़ी नौकरी | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Narendra Modi's government wants them to collect 17% more in direct taxes this year as New Delhi seeks to shore up revenues amid a sharp economic slowdown.The target has been maintained even though Modi recently approved a massive cut in corporate taxes, which are part of direct taxes. Twenty-two top-level tax department officers have opted for voluntary retirement so far this year and around 34 did so in 2018

केंद्र सरकार के टैक्स कलेक्शन टारगेट की वजह से टैक्स अधिकारी काफी दबाव में हैं. हालात ये हैं कि वो नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हैं. दरअसल आर्थिक मंदी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने टैक्स अधिकारियों को इस साल 17 फीसदी ज्यादा डायरेक्ट टैक्स कलेक्ट करने का लक्ष्य दिया है. तो दूसरी तरफ सरकार डायरेक्ट टैक्स के अंदर आने वाले कोरपोरेट टैक्स में भारी कटौती कर चुकी है. जिससे अधिकारियों के लिए इस लक्ष्य को पूरा करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऊपर से सरकार ने टैक्स अधिकारियों को हिदायत दे रखी है कि टैक्स कलेक्ट करते वक्त कारोबारियों को परेशान ना किया जाए. ऐसे में अधिकारियों पर नामुमकिन दिख रहे टैक्स टारगेट को पूरा करने का दबाव है.

#ITDepartment #ModiGovt #ITofficial