Rafale Verdict के बाद Manohar Parrikar के बेटे ने Rahul Gandhi को दी ये नसीहत | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Former Defence Minister Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar attacks Rahul Gandhi on Rafale order. Taking to Twitter, Utpal Parrikar said Rahul Gandhi sought to make Rafale deal an issue as part of an ill-planned political game. Utpal Parrikar said that the Supreme Court's decision to dismiss review petitions in the Rafale case should be a learning experience for the Congress leader Rahul Gandhi.

राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को मिली क्लीन चिट के बाद पूर्व रक्षा मंत्री और दिवंगत BJP नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उत्पल ने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के लिए 'सीखने लायक सबक' है। उत्पल पर्रिकर लिखा कि राफेल पर फैसला आ गया है और मैं आशा करता हूं कि ये राहुल गांधी के लिए सीखने लायक सबक है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें संदेह का लाभ दे सकता हूं कि उन्होंने जो कुछ किया और जिस तरह वो राजनीति के लिए मेरे बीमार पिता के पास गए थे, उसमें उनके राजनीतिक खेल की योजना रही। दरअसल उत्पल पर्रिकर 29 जनवरी को बीमार चल रहे गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से राहुल गांधी द्वारा मुलाकात करने का जिक्र कर रहे थे।

#RafaleVerdict #UtpalParrikar #RahulGandhi

Recommended